ग्रेच्युटी और पेंशन की राशि नहीं मिलने परेशान बुजुर्ग कलेक्ट्रट में धरने पर बैठे, बोले - परिवार पालना मुश्किल हो रहा

इंदौर. ग्रेच्युटी और पेंशन राशि नहीं मिलने से परेशान एक रिटायर्ड भृत्य कलेक्ट्रट में धरने पर बैठ गया है। 40 साल तक नौकरी करने के बाद भी उसे अपने हक की राशि के लिए भटकना पड़ रहा है। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी उसे राशि नहीं दी जा रही है।



मिली जानकारी अनुसार रिटायर्ड भृत्य का नाम राजबहादुर नेपाली है। वह कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के बाहर धरने पर बैठा हुआ है। धरने पर बैठे राजबहादुर का आरोप है कि उसे पेंशन और ग्रेच्यूटी की राशि नहीं मिल रही है। 40 वर्षों तक नौकरी करने के बाद भी उसे अपने हक के रुपए के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कर्ज होने के कारण मैंने समय से पहले वीआरएस लिया, ताकि ग्रेच्युटी की राशि से कर्जा चुका सकूं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे घर पर आए दिन कर्जदार खड़े रहते हैं। परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। 


Popular posts
ड्राइवर की हत्या में उद्योगपति नीमा और बेटा हुए गिरफ्तार, घर के फुटेज से मिला सुराग
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मसाज और हेयरकट के साथ 50 रु. में 16 तरह की मेडिकल जांच भी करा सकेंगे यात्री
फर्जी बीमा पॉलिसी की फोटाेकापी लगाकर 5 लाख 90 हजार का क्लेम लेने की कोशिश, कोर्ट ने खारिज की अर्जी
हतूनिया में खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी पर छापा मारा; सोया तेल, दूध पावडर, नमक के 50 लीटर घोल से 500 लीटर नकली दूध